Custom Search

Monday, November 2, 2009

ल से लड्डू....









कहता है, प्यारे बच्चों,
वह भारत देश महान है,
जहाँ जन्म लिए कृष्ण व राम,
जहाँ बहतीं पावन नदियाँ अविराम,
शिवा, प्रताप, लक्ष्मी की गाथाएँ,
जहाँ लोग गाते सुबह व शाम हैं,
वह भारत देश महान है।
उत्तर में स्थित हिमालय,
जिसकी शान बढ़ाए,
भारत के गौरव-गाथा को,
जन-जन तक पहुँचाए,
वह भारत देश महान है।
सत्य, अहिंसा, दया, करुणा,
जिस देश का आधार है,
ऐसे प्यारे देश को,
बारंबार प्रणाम है,
वह भारत देश महान है।।
________________________________
__________________________________












से लड्डू, से लट्टू,
लड्डू खा रहा है पिंटू,
वह प्रतिदिन मंदिर जाता है,
लड्डू का प्रसाद चढ़ाता है,
दीन-दुखियों की सेवा करना,
वह अपना धर्म समझता है।
सत्य, अहिंसा, भाइचारे को,
वह अपनाता है,
अपने सद्गुणों के कारण ही,
वह अच्छा बालक कहलाता है।।
__________________________
प्रभाकर पाण्डेय

___________________________


No comments:

 
www.blogvani.com चिट्ठाजगत